कम्प्यूटर की परिभाषा & परिचय (computer ki paribhasha hindi)

naveen

Moderator

कम्प्यूटर की परिभाषा & परिचय (computer ki paribhasha hindi)

कम्प्यूटर का परिचय (Introduction)

  • कम्प्यूटर का आविष्कार बीसवीं सदी की एक महान उपलब्धि है। आज कम्प्यूटर को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है| वैज्ञानिक अनुसंधान, व्यापार, उद्योग, पर्यावरण, मौसम-विज्ञान, अन्तरिक्ष-अभियान, , यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, मनोरंजन आदि सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर का उपयोग अपरिहार्य हो चुका है | विश्वमर के कम्प्यूटरों के परस्पर जुड़ाव से बने संचार तन्त्र इन्टरनेट का प्रभाव इतना जबरदस्त रहा है कि इसने एक नए युग “सूचना प्रौद्योगिकी युग” का सूत्रपात कर दिया है। आज के इस सूचना प्रौघोगिकी के युग में कम्प्यूटर के बिना जीवन की कल्पना करना असम्भव है।​
  • मानवता के विकास के सभी क्षेत्रों मे का योगदान रहा है | कम्प्यूटर ने अनेक जटिल समस्याओं को सुलझाया है तथा बहुत से असम्भव कार्यों को सम्भव बनाया है | भारत जैसे-विकासशील देश के लिए तो कम्प्यूटर अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि कम्प्यूटर राष्ट्र की आर्थिक स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |​

computer ki paribhasha hindi



कम्प्यूटर की परिभाषा (Definition of Computer)

  • कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के कम्प्यूट (Compute) शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है-गणना या गिनती करना । वास्तव में कम्प्यूटर के आविष्कार का मूल उद्देश्य शीघ्र गणना करने वाली मशीन का निमार्ण करना ही था | किन्तु आज कम्प्यूटर द्वारा किया जाने वाला 80 प्रतिशत से अधिक कार्य गणितीय या सांख्यकीय प्रकृति का नहीं होता | अतः कम्प्यूटर को मात्र एक गणना करने वाली युक्ति (Device) के रूप में परिभाषित करना इसके 80 प्रतिशत कार्य को उपेक्षित करना है। कम्प्यूटर में गणना करने की क्षमता के अतिरिक्त तार्किक शक्ति एवं मैमोरी का भण्डार होता है तथा पलक झपकते ही यह निर्देशों की पालना कर सकता है।​

कम्प्यूटर की अधिमान्य परिभाषा निम्न है —

  • कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसमें हम अपरिष्कृत आंकड़े देकर प्रोग्राम के नियन्त्रण द्वारा उन्हें अर्थपूर्ण सूचनाओं में परिवर्तित कर सकते हैं |​
  • अपरिष्कृत आँकड़े ( ) सूचनाओं, आँकड़ो आदि के रूप में कम्प्यूटर को दिए जाने वाले आगम (फाफृणा5) होते हैं | उदाहरण के लिए यदि हम किसी कक्षा में विद्यार्थियों की अंक तालिका बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उन विद्यार्थियों के रोल नम्बर, नाम, कक्षा, विषय, प्राप्तांक आदि की आवश्यकता होगी | इन्ही जानकारियों को अपरिष्कृत आँकड़े कहा जाता है।​
  • कम्प्यूटर की किसी विशिष्ट भाषा में लिखे गए निर्देशों के समूह को URIM (Program) कहते हैं । कम्प्यूटर इन प्रोग्रामों द्वारा नियन्त्रित होते हैं | यहाँ भी हम अंक तालिका का उदाहरण लेते हैं | अंक-तालिका निकालने के लिए भी एक प्रोग्राम बनाना पड़ता है | मान लीजिए इस प्रोग्राम में पहले निर्देश के अन्तर्गत रोल नम्बर भरना है, फिर नाम, फिर कक्षा और फिर अगले निर्देशों के अन्तर्गत विषय वार प्राप्तांक भरने हैं। उसके बाद वह प्रोग्राम पलक झपकते ही बिना किसी मानवीय श्रम के सभी प्राप्तांको का योग, प्रतिशत, श्रेणी, वरीयता क्रमांक आदि जानकारियाँ दे देगा ।​
  • अर्थपूर्ण सूचनाएँ (Meaning ful Information) कम्प्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से प्राप्त होने वाले वे परिणाम हैं जिनसे कोई अर्थ निकलता हो तथा वे उपयोगी हो | अर्थपूर्ण सूचनाएँ अव्यवस्थित, एकाकी, मूल आँकड़ों का व्यवस्थित रूप 8 | उदाहरण के लिए अंक-तालिका में जब परिणाम के रूप में प्राप्ताकों का योग, प्रतिशत, श्रेणी, वरीयता क्रमांक आदि निकालते हैं तो इन्हे अर्थपूर्ण सूचनाएँ कहा जाता है |​

कम्प्यूटर की परिभाषा & परिचय (computer ki paribhasha hindi) FAQs

Q. कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?​

  • कंप्यूटर एक इलैक्ट्रॉनिक मशीन है, जो निर्धारित आँकड़ों ( Input) पर दिए गए निर्देशों की शृंखला (Program) के अनुसार विशेषीकृत प्रक्रिया (Process) करके अपेक्षित सूचना या परिणाम (Output) प्रस्तुत करती है।​

Q. कंप्यूटर का जनक कौन है?​

  • चार्ल्स बैबेज को “कंप्यूटर का पिता”(फादर ऑफ कम्प्यूटर ) माना जाता है।​

The post appeared first on .