Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

प्रधानमंत्री ने एकीकृत समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केन्द्र, ओएनजीसी संस्थान का उद्घाटन किया

naveen

Moderator

1 प्रधानमंत्री ने एकीकृत समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केन्द्र, ओएनजीसी संस्थान का उद्घाटन किया​


cu-20240207110819.jpg


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में एकीकृत समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केंद्र, ओएनजीसी संस्थान का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने पानी के भीतर बचाव करने के अभ्यास पर एक ब्रीफिंग और प्रशिक्षण केंद्र के प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने एक आधुनिक समुद्री सर्वाइवल केंद्र की जरूरत को रेखांकित करने वाले एक वीडियो को भी साझा किया और कहा कि किसलिए हमें एक आधुनिक समुद्री सर्वाइकल केंद्र की आवश्यकता है और यह किस प्रकार हमारे देश के लिए लाभदायक होगा। ओएनजीसी समुद्री सर्वाइकल केन्द्र को भारतीय समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण इकोसिस्‍टम के वैश्विक मानकों के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए एक अपने किस्‍म के पहले एकीकृत समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इससे प्रतिवर्ष 10,000-15,000 कर्मियों को प्रशिक्षित करने का अनुमान है। कृत्रिम और नियंत्रित कठोर मौसम की स्थिति में किया गया अभ्यास प्रशिक्षुओं का समुद्री सर्वाइवल कौशल बढाता है। इस प्रकार वास्तविक जीवन की आपदाओं से सुरक्षित बचने की संभावनाओं में वृद्धि होती है।

2 प्रधानमंत्री ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन किया​


cu-20242774049.jpg


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन किया। भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 देश की सर्वोच्च और एकमात्र विशिष्ट ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन है। यह भारत के ऊर्जा पारगमन लक्ष्यों को प्रेरित करने के लिए संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला को एक मंच प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने वैश्विक तेल एवं गैस मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक भी की। भारत ऊर्जा सप्ताह 6 से 9 फरवरी 2024 तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है। भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का महत्वपूर्ण लक्ष्य स्टार्टअप को प्रोत्साहन और उन्हें ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में संबद्ध करना है। सम्मेलन में विभिन्न देशों के लगभग 17 ऊर्जा मंत्रियों, 35,000 से अधिक भागीदार रहेंगे। इस दौरान 900 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी रहने की उम्मीद है। इसमें छह समर्पित देशों – कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमरीका के पवेलियन होंगे । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में भारतीयों के नवाचारों को एक विशेष मेक इन इंडिया पवेलियन में दर्शाया जाएगा।

3 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक’ लॉन्च की​


cu-20240207112132.jpg


केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024” की थीम ” विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक ” जारी की। इस वर्ष के उत्सव के लिए एनएसडी थीम, भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार द्वारा समग्र कल्याण के लिए घरेलू प्रौद्योगिकियों द्वारा चुनौतियों का समाधान करने के लिए लोक प्रशंसा को बढ़ावा देने की एक रणनीतिक फोकस दर्शाती है। ‘रमन प्रभाव‘ की खोज के उपलक्ष्य में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) मनाया जाता है। भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में नामित किया था। इस दिन सर सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

4 निर्वाचन आयोग ने अजित पवार गुट को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दिया। शरद पवार खेमे से नया नाम लेने को कहा​


cu-20242621721.jpg


निर्वाचन आयोग ने अजि‍त पवार गुट को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में आधिकारिक मान्‍यता दे दी है। आयोग ने पार्टी का चुनाव चिन्‍ह अजित पवार गुट को दे दिया है। आयोग का यह निर्णय विधायक दल की बहुमत के परीक्षण के आधार पर लिया गया है। अपने आदेश में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अजित पवार के नेतृत्‍व वाला गुट राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है और उसके पास पार्टी का नाम और चुनाव चिन्‍ह इस्‍तेमाल करने का अधिकार है। आयोग ने शरद पवार गुट को पार्टी के नए नाम का दावा करने के लिए कहा है और तीन विकल्‍पों के साथ उसे सौंपने को कहा है।

5 केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल नई दिल्ली में एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया​


cu-202427101435.jpg


केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना के अनुरूप विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम, शिक्षा की पहुंच और अवसरों के माध्यम से समाज के दृष्टिकोण का प्रतीक है। इस छात्रवृत्ति से आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा। श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास है।

6 ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा-मुक्त यात्रा की घोषणा की​


cu-20242773733.jpg


ईरान सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए मुफ्त वीज़ा नीति को मंजूरी दे दी है। यह नीति केवल पर्यटन उद्देश्‍य के अंतर्गत वैद्य होगी। इस छूट के साथ पासपोर्ट धारक भारतीय नागरिक 15 दिन के अधिकतम प्रवास के लिए प्रत्‍येक 6 महीने मे एक बार ईरान में प्रवेश कर सकेंगे। अगर भारतीय नागरिक अधिक अवधि के लिए ईरान में रहना चा‍हते हैं तो उन्‍हें 6 माह की अवधि के भीतर बार -बार अन्‍य प्रकार के वीजा लेने होंगे। यह अनिवार्य वीज़ा भारत में ईरान के संबंधित प्रतिनिधि के माध्‍यम से लेना होगा।

7 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- समूची एक हजार छह सौ 43 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाई जाएगी​


cu-2024277341.jpg


केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने समूची एक हजार छह सौ तैंतालीस किलोमीटर लंबी भारत-म्‍यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सीमा पर बेहतर निगरानी रखने की सुविधा के लिए एक विशेष ट्रैक बनाया जाएगा। गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर बताया कि कुल लंबाई की सीमा पर मणिपुर में मोरेह तक दस किलोमीटर के भाग पर बाड़ लगा दी गई है।

8 केंद्र ने 5 किलो और 10 किलो के पैक में 29 रुपये/किलो की एमआरपी पर ‘भारत’ चावल की बिक्री शुरू की​


cu-202426201648.jpg


केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर भारत चावल ब्रैंड का शुभारंभ किया। इस उद्देश्‍य लोगों को रियायती दरों पर चावल उपलब्‍ध कराना है। चावल 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम पैक में उपलब्‍ध होंगे। श्री गोयल ने बताया कि सरकार किफायती दामों पर राशन उपलब्‍ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍य योजना के अंतर्गत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। सरकार ने इस योजना को और 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया हैं। श्री गोयल ने कहा कि इस योजना के जरिए गरीब परिवारों की हर महीने 1 हजार 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक की बचत हो रही है।

9 सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए विधेयक लोकसभा में पारित​


cu-202426191142.jpg


लोकसभा ने लोक परीक्षा कदाचार रोकथाम विधेयक-2024 पारित कर दिया है। इस विधेयक के जरिए लोक परीक्षाओं में अनुचित व्‍यवहारों पर रोक लगाना है। लोक परीक्षा का अर्थ संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी तथा केन्‍द्र सरकारों के विभागों की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं से हैं। इसका उद्देश्‍य परीक्षाओं में अनुचित व्‍यवहार को लेकर किसी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र पर रोक लगाना है। अनुचित व्‍यवहार में प्रश्‍न पत्र या उत्‍तर पुस्तिका तक अनधिकृत रूप से पहुंच, लोक परीक्षा के दौरान किसी उम्‍मीदवार की सहायता करना, कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क के साथ छेडछाड, फर्जी परीक्षा आयोज‍ित करना, फर्जी प्रवेश पत्र और नियुक्‍त‍ि पत्र जारी करना शामिल है। इस विधेयक के अंतर्गत उम्‍मीदवार पर कार्रवाई का प्रावधान नहीं है। उम्‍मीदवार पर कार्रवाई संबंधित लोक परीक्षा प्राधिकरण के मौजूदा प्रशासनिक प्रावधानों के अंतर्गत ही होगी। इस विधेयक के अंतर्गत अपराध होने पर 3 से 10 साल तक की सजा तथा 10 लाख से एक करोड रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इस विधेयक के अंतर्गत सभी अपराध संज्ञेय और गैर शमनीय होंगे तथा इन पर कोई जमानत नहीं मिलेगी।

10 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने मुंबई में ‘द ग्रेट इंडियन बोर्ड रिबूट: रोड शो 2024’ के उद्घाटन समारोह की मेजबानी की​


cu-20240207111745.jpg


भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के शीर्ष थिंक टैंक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) ने 31 जनवरी 2024 को मुंबई में एनएसई मुख्यालय में ‘द ग्रेट इंडियन बोर्ड रिबूट: रोड शो 2024‘ के उद्घाटन समारोह की मेजबानी की। यह शानदार उद्घाटन समारोह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज – एनएसई इंडिया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कॉर्पोरेट गवर्नेंस परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का प्रतीक बना। इस कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारिक हस्तियों, नियामक प्राधिकरणों तथा कॉर्पोरेट गवर्नेंस विशेषज्ञों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधि एक जगह आए।

11 तेलंगाना का ऑपरेशन स्माइल-एक्स​


cu-20240207114711.jpg


जनवरी, 2024 में तेलंगाना पुलिस द्वारा आयोजित एक महीने तक चलने वाले ऑपरेशन स्माइल-एक्स के माध्यम से पूरे तेलंगाना राज्य से कुल 3,479 बाल मजदूरों को बचाया गया था। राज्य पुलिस लापता और तस्करी के शिकार बच्चों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए हर साल जनवरी में यह अभियान चलाती है। अकेले साइबराबाद पुलिस ने राज्य के भीतर से 718 बच्चों – 301 लड़कों और 28 लड़कियों को बचाया; 360 लड़के और 29 लड़कियां दूसरे राज्यों से थीं।

12 फ्रांस यूरोपीय संघ में डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने वाला पहला देश बना​


cu-20240207114325.jpg


1 जनवरी, 2024 से, फ्रांस ने डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने की शुरुआत की है, जो यूरोपीय संघ में डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने वाला पहला देश बन गया है। यह कदम 2026 के लिए निर्धारित शेंगेन वीज़ा प्रक्रियाओं के अपेक्षित पूर्ण डिजिटलीकरण से पहले है। पेरिस में 2024 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों (26 जुलाई से 11 अगस्त और 28 अगस्त से 8 सितंबर) की तैयारी में, फ्रांसीसी अधिकारियों ने लगभग 70,000 डिजिटल वीज़ा वितरित करने की योजना बनाई है। हालाँकि, सीमित आवंटन के कारण हर कोई आवेदन करने के पात्र नहीं होगा।

13 पेटा ने असम में पारंपरिक भैंस, बुलबुल की लड़ाई को चुनौती दी​


cu-20240207115714.jpg


भैंसों की लड़ाई सदियों से असम में माघ बिहू उत्सव का हिस्सा रही है । फसल उत्सव के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में लड़ाईयां आयोजित की जाती हैं, जिनमें नागांव जिले का अहातगुरी गांव सबसे प्रमुख स्थान है। लड़ाई स्थानीय अहातगुरी भैंस लड़ाई समिति द्वारा आयोजित की जाती है। प्रतिभागी दो भैंसों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करते हैं और वे तब तक सींग मारते रहते हैं जब तक कि एक भैंस भाग न जाए और दूसरी को विजेता घोषित न कर दे। एक अन्य परंपरा में गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो में हयाग्रीव माधव मंदिर में बुलबुल की लड़ाई शामिल है। माघ बिहू के दौरान लड़ाई के लिए बुलबुल का पालन-पोषण और प्रशिक्षण मंदिर के अधिकारियों द्वारा एक धार्मिक अभ्यास माना जाता है। लड़ाईयां दीपक जलाकर और भगवान विष्णु को प्रसाद चढ़ाकर आयोजित की जाती हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि इस परंपरा की उत्पत्ति असम में अहोम राजाओं के शासन काल से हुई थी।

14 खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्‍ली में पहली बिम्‍स्‍टेक एक्वाटिक चैंपियनशिप स्पर्धा का शुभारंभ किया​


cu-202426125512.jpg


खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्‍ली में पहली बिम्‍स्‍टेक एक्‍वाटिक चैम्पियनशिप स्‍पर्धा का शुभारंभ किया। इस चैंपियनशिप में जल की विशेष स्पर्धाओं में दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के बिम्‍स्‍टेक के सात सदस्‍य राष्‍ट्र स्‍पर्धा करेंगे। बिम्‍स्‍टेक एक्वाटिक चैंपियनशिप-2024, छह दिनों की खेल स्‍पर्धा है। इस स्‍पर्धा में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के सदस्‍य राष्‍ट्रो के चार सौ से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भागीदारी करेंगे। बिम्‍स्‍टेक समूह में भारत, बांग्‍लादेश, भूटान, म्‍यांमा, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।

15 चिली के पूर्व राष्ट्रपति Sebastian Pinera की विमान दुर्घटना में निधन​


cu-20240207085033.jpg


चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। आंतरिक मंत्री कैरोलिना तोहा ने 74 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि की, जिन्होंने 2010 से 2014 और 2018 से 2022 तक पद संभाला था।
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock