मैमोरी की इकाइयाँ (Memory Unit in Hindi)

naveen

Moderator

मैमोरी की इकाइयाँ (Memory Unit in Hindi)

मेमोरी इकाई | Memory Unit in Hindi

1 बिट= बाइनरी डिजिट
4 बिट्स = 1 निबल
8 बिट्स= 1 बाइट = 2 निबल
1024 बाइट्स= 1 किलोबाइट (1 KB)
1024 किलोबाइट= 1 मेगाबाइट (1 MB)
1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (1 GB)
1024 गीगाबाइट= 1 टेराबाइट (1 TB)
1024 टेराबाइट= 1 पेटाबाइट (1 PB)
1024 पेटाबाइट= 1 एक्साबाइट (1 EB)
1024 एक्साबाइट = 1 जेटाबाइट (1 ZB)
1024 जेटाबाइट= 1 योटाबाइट (1YB)
1024 योटाबाइट= 1 ब्रोण्टोबाइट (1 Bronto Byte)

नोट – बिट सबसे छोटी मैमोरी इकाई है।

इने भी जरूर पढ़े –


👉
👉
👉
👉
👉

Basic Computer Question-Annswer in Hindi


1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट

Answer :- (C )

2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई

Answer :- ( B )

3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk

Answer :- ( B)

4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण

Answer :- ( C)

5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी

Answer :- (D )

6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी

Answer :- (D )

7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय

Answer :- ( D)

8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट

Answer :- (C )

9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Answer :- ( C)

10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल

Answer :- ( C)

The post appeared first on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock