Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

MP Board 12th Result 2024 At mpbse.nic.in: एमपी बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट यहां से चेक करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
MPBSE 12th Result 2024: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट (MP Board 12th Science, Commerce And Arts Result 2024) आज 24 अप्रैल को 4 बजे जारी कर दिया जाएगा . एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (MP Board 12th Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- mpbse.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. MP Board Higher Secondary Result 2024 Check करने के लिए हमने नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से चेक कर सकते है.

Available Soon

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (एमपीबीएसई) द्वारा 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. 06 फरवरी, वार मंगलवार को प्रथम दिन परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय की परीक्षा के साथ हुई थी, जबकि परीक्षा का समापन 05 मार्च, मंगलवार को उर्दू विषय की परीक्षा से हुआ. एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के सभी पेपर रोजाना एक ही शिफ्ट में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच लिए गए. 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 7,48,238 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 3,86,878 छात्र एवं 3,61,360 छात्राएं थी.

राज्यभर में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए. साथ ही परीक्षा में कोई भी छात्र नकल न करें, इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरों से निगरानी रखी गई. वहीं परीक्षा केन्द्रों और परीक्षार्थियों की तलाशी हेतु फ्लाइंग और उड़नदस्तों की टीमों का गठन किया गया था.

MP Board 12th Result 2024 Kab Aayega?


MP Board 12th Result 2024 Date: एमपी बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा दे चुके छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. छात्रों का सवाल है कि एमपी बोर्ड 12th का रिजल्ट कब जारी करेगा? छात्रों के इसी सवाल के जवाब देने के लिए बता दें कि एमपी बोर्ड 12th क्लास का रिजल्ट (MP Board High Secondary School Result 2024) आज 24 अप्रैल को जारी कर देगा.

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें ? (How to Check MP 12th Class Result 2024)

  • MP Board 12th Class Result 2024 Check करने के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- mpbse.nic.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘परीक्षा परिणाम/Exam Results’ के विकल्प का चयन करें.
  • अगले पेज में MPBSE – HSSC (Class 12th) Main Examination Results – 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • MPBSE HSSC 12th Result स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट लेने के लिए ‘print’ का बटन दबाएं.

MPBSE 12th Class Result 2024 Passing Marks


MP Board 12th Class Passing Marks: एमपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षा पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 100 में से न्यूनतम 33 अंक हासिल करने अनिवार्य है. वहीं फर्स्ट डिवीजन के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक जरुरी होते हैं. बोर्ड परीक्षा में यदि छात्र को किसी विषय में 33 अंक से कम अंक मिलते हैं तो, वह छात्र उस विषय में अनुत्तीर्ण माना जाता है.

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 अवलोकन (MPBSE 12th Class Result 2024 Overview)

विवरणजानकारी
बोर्ड का नामबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश (MPBSE)
परीक्षा मंडलमाध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
परीक्षाएमपी बोर्ड 12th क्लास
रिजल्टएमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (MP HSSC 12th Result 2024)
रिजल्ट डेट24 अप्रैल 2024
रिजल्ट हेतु आवश्यक क्रेडेंशियलरोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर
आधिकारिक वेबसाइटmpbse.nic.in और mpresults.nic.in
पासिंग मार्क्स33% (न्यूनतम)

MP Board 12th Class Result 2024 Important Dates

Important Dates
12th Exam Time Table Release Date 31 July 2023
12th Board Exam Date 06 February to 05 March 2024
12th Result Release Date 24 April 2024

MP 12th Board Class Result 2024 Important Links

Important Links
MP Board Official Website
12th Exam Time Table
12th Result Check
Telegram Channel

Questions About MP Board 12th Exam Result 2024

Q. MP 12th Class Result 2024 Kab Aayega?

Ans.
MP 12th Result 24 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

Q. MP Board 12th Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans.
MP 12th Class Result 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- mpbse.nic.in से चेक कर सकेंगे.


The post first appeared on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock