Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

Vlogging se paise kaise kamaye 2023

dailyeducation

Administrator
Staff member

2023 में vlogging से पैसे कैसे कमाए


यदि आप vlogging से पैसे कमाने का तरीका सीखना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

Vlogging आज के समय बड़ा तेजी से पॉपुलर हो रहा है। Vlogging से आज लाखों एक अच्छी आमदनी कमा रहा है।

Vlogging स्टार्ट करने से पहले व्लॉगिंग क्या होता है, जान लेते है -

व्लॉग एक वीडियो ब्लॉग या वीडियो लॉग होता है जहां अधिकांश या सभी सामग्री वीडियो प्रारूप में होती है। व्लॉग पोस्ट में स्वयं का एक वीडियो बनाना शामिल है जहां आप किसी विशेष विषय पर बात करते हैं जैसे किसी उत्पाद या किसी घटना की रिपोर्ट करना या उसकी समीक्षा करना होता है।

आज भारत और अन्य सभी देशों में व्लॉगिंग के द्वारा लोग हजारों, लाखों और करोड़ों प्रति माह कमा रहे है। अगर आप भी घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते है तो व्लॉगिंग से कमा सकते है।

आप Vlogging से पैसे कमाना चाहते है तो अपने विडियोज को Youtube पर अपलोड कर पैसा कमा सकते है। Youtube पर earning करने के आपको एक वर्ष के भीतर 4000 घंटे का watch time और 1000 subscriber होना चाहिए तभी आप google adsense ads network पर apply कर सकते है। apply होने के बाद google adsense se approve होने के बाद आप अपने videos ko monetize कर सकते है।

आज के time युवावर्ग के लिए youtube भारत में मनोरजन का सबसे अच्छा साधन बन गया है। आज के भारत का युवावर्ग के लिए youtube पर मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा और कई स्किल भी online सीख सकता है। भारत के युवावर्ग द्वारा ऑनलाइन अर्निंग का स्रोत बनता जा रहा है। Youtube दुनिया की सबसे ज्यादा विजिट करने वाली साइट में से एक है।


आज के समय भारत ने youtube पर अपना चैनल बनाकर विडियोज अपलोड करके सैकड़ो लोग 10,00,000 से 1,00,00,000 रूपये तक महीने के कमा रहे है। आज ही आप भी अपना Vlog बनाए और कमाना शुरू करे।

आप अपने रुचि के अनुसार Vlog बना सकते है जैसे एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग,कुकिंग, टेक, न्यूज, फूड व्लाग, ट्रैवल व्लाग, टीचिंग, स्टडी व्लाग, लाइफस्टाइल व्लाग और अन्य अंपनी डेली लाइफ का इतियादी।

आज आप Vlog बनायेगे तो शुरू में व्यूज नही आयेंगे और यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद seo करना आवश्यक है। आपके विडियोज व्यूज नही आने पर अपने फ्रेंड सर्कल में WhatsApp aur Facebook और अन्य social media पर शेयर करके व्यूज ला सकते है।

जितनी जल्दी हो सके अपने Vlog से जीवन बदलने वाला पैसा बनाने के लिए, आपको एक सीईओ की तरह सोचने और अपने व्लॉग को एक व्यवसाय की तरह मानने की जरूरत है, शौक की तरह नहीं।

धीरे धीरे आपके viewers बढ़ते जाएंगे अगर आपका कंटेंट viewers को पसंद आता है तो। अपने viewers को अपने कंटेंट को शेयर करना जरूर बोले इससे नए viewers तक आपका कंटेंट पहुंच जाएगा और व्यूअर को आपका कंटेंट पसंद होगा तो आपके चैनल को जरूर subscriber जरूर करेंगे। जब भी आप को समय मिले कम से कम एक दिन में एक वीडियो जरूर यूट्यूब पर अपलोड जरूर करे।



Read More : 👉 | 👉 | 👉 | 👉 | 👉



साल दो साल के बाद अगर आपका कंटेंट viewers को पसंद आ रहा है तो million subscribers जरूर हासिल कर लेंगे। अगर मान लेते है कि आप यूट्यूब पर एक 1 दिन में 1 वीडियो अपलोड करते है तो उसमे 1 millon views आता है। महीने में लगभग 30 विडियोज अपलोड करने पर 30 millon views आता है तो Google Adsense ad network पर videos monetization के जरिए लगभग कम से कम 5000 से 15000 डॉलर कमा सकते है। मतलब भारतीय रुपिया में लगभग 3,50,000 से 10,50,000 तक कमा सकते है और आपका लाखो कमाने का सपना पूरा कर सकते है।
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock