Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

कम्प्यूटर ( Computer ) One Liner Question-Answer

naveen

Moderator

कम्प्यूटर ( Computer ) One Liner Question-Answer

Computer One Liner Question-Answer​


नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Question-Answer बताने जा रहे हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये !​

Computer महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी


Part – 1

Read Also :-


Computer One Liner Question-Answer


  1. कम्प्यूटर एक मशीन है – इलेक्ट्रॉनिक
  2. आधुनिक कम्प्यूटर के पिता है – चार्ल्स बैवेज (गणितज्ञ)
  3. Abacus (अबेकस) नामक यंत्र का आविष्कार किया था – चीनियों ने
  4. कैलकुलेटर का आविष्कार 1642 में किया था – पास्कल (फ्रांसीसी) ने
  5. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार 1946 में किया था – जे० पी० एकर्ट ने
  6. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था – ENIAC
  7. IBM PC का आविष्कार 1981 में किया था – विलियम सी लायथ ने
  8. एनालिटिकल इंजन ( ) का आविष्कार हुआ था – 1833 में
  9. कम्प्यूटर अपने परिणामों को भविष्य हेतू सुरक्षित रखता है – मेमोरी में
  10. कम्प्यूटर में मेमोरी स्थित होता है – CPU में
  11. CPU का पूर्णरूप होता है – Central Processing Unit
  12. Memory होता है – 2 प्रकार का
  13. Primary Memory होता है – 2 प्रकार का
  14. कम्प्यूटर स्क्रीन पर छोटी टिमटिमाती रेखा कहलाता है – कर्सर (Cursor)
  15. Secondary Memory होता है – 4 प्रकार का
  16. RAM का विस्तृत रूप है – Randam Access Memory
  17. ROM का विस्तृत रूप है – Read Only Memory
  18. की-बोर्ड (Key Board) में बटन की संख्या होती है – 101
  19. की-बोर्ड (Key Board) का दूसरा नाम है – कुंजी का पटल
  20. की-बोर्ड (Key Board) का दूसरा नाम है – कुंजी का पटल
  21. कम्प्यूटर बंद करने की प्रक्रिया कहलाता है – शट डाउन (Sut-down)
  22. कम्प्यूटर चालू करने की प्रक्रिया कहलाता है – बुट-अप (Boot-up)
  23. कम्प्यूटर का Brain कहलाता है – CPU
  24. मॉनीटर को कहा जाता है – VDU
  25. फंक्शन कीज की संख्या होती है – 12
  26. FORTRAN का सबसे पहले प्रयोग किया गया था – मेनफ्रेम हेतु
  27. MCIR का शाब्दिक अर्थ है – Magnetic Character Ink Recognisation
  28. ऐनालॉग सिग्नल (Analog Signal) को डिजिटल सिग्नल (DigitalSingal) में बदलने की विधि कहलाता है – डिजिटलाईजेशन
  29. भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर है – सिद्धार्थ
  30. ASCII में एक कैरेक्टर बराबर होता है – 8 बाईट्स के चुम्बकीय
  31. डिस्क पर परत होती है – आयरन ऑक्साइड की Binary
  32. Number System में प्रयोग होता है – 0 और 1
  33. 1KB बराबर होता है – 1024 बाईट्स के
  34. प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर था – यूनीवेक
  35. नॉरटन है – एन्टी वायरस टूल
  36. वायरस होता है – एक प्रोग्राम
  37. कम्प्यूटर Dump होने का कारण है – वायरस
  38. कम्प्यूटर का IC चिप्स बना होता है- सिलिकॉन का
  39. www का पूर्णरूप है– World Wide Wave
  40. वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कार हुआ था – 1989-90
  41. भारत की सिलिकॉन वैली (Sillicon Valley) स्थित है – बंगलोर में
  42. वर्ल्ड वाइड वेब (www) है – इन्टरनेट सर्विस।
  43. जॉन नेपियर ने लघुगणक का आविष्कार किया था – 1614 में
  44. सी० डी० रोम (CD-ROM) का शब्दिक अर्थ – Compact Disk Read Only Memory
  45. फ्लॉपी का साईज होता है-3.25″ तथा 5.25″
  46. हार्ड डिस्क (Hard Disk) होता है – Secondary Memory
  47. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क है – इंटरनेट
  48. CPU और Main Memory के गति को एक समान रखने के लिए उपयोग होता है – Chache Memory का
  49. कम्प्यूटर नेटवर्क में सम्पर्क तोड़ने की क्रिया कहलाता है – लॉग आउट
  50. LAN का पूर्णरूप है – Local Area Network

इने भी जरूर पढ़े –



The post appeared first on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock