Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

HPBOSE 10th Result 2024 Link: यहां से चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

dailyeducation

Administrator
Staff member
HPBOSE Class 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 05 मई को सुबह 10.00 बजे जारी कर दिया जाएगा. हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (HP Board Matric Result 2024) अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- hpbose.org पर अपलोड किया गया है. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे.

Available Soon

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा (Class 10th Exam 2024) का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च से तक किया गया था. एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक करवाई गई थी. परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जा रहा है.

  • Exam Date : 2 March To 21 March 2024
  • Exam Time : 8:45 AM To 12:00 PM

HPBOSE 10th Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check HP Board 10th Result 2024)

  • HPBOSE Class 10th Result 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यु बार में Results ऑप्शन का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में 10th Result 2024 पर क्लिक करें.
  • अब Roll Number भरकर Search बटन को दबाएं.
  • हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • रिजल्ट की मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

HPBOSE Class 10th Result Kab Aur Kitne Baje Aayega (HPBOSE 10th Result Date & Time)


हिमचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम 5 मई को सुबह 10 बजे ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होते है वे कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते है.

HPBOSE 10th Class Total Students Appeared


हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई है. बता दें कि 29 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया था. कक्षा 12वीं में कुल 85 हजार 777 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 73.76 प्रतिशत विद्यार्थी यानी 63 हजार 92 विद्यार्थी पास हुए थे.

HPBOSE Class 10th Passing Criteria


हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल अंको के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा में 80 में से 26 अंक प्राप्त करने जरुरी है. लिखित परीक्षा में 26 से कम अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी असफल घोषित कर दिया जाएगा. विद्यार्थी को एक या दो विषय में फेल हो जाएंगे, वे कम्पार्टमेंट एग्जाम के जरिए पास हो सकते है. वहीं 3 या उससे अधिक में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी फेल माने जाएंगे.

  • Maximum Marks : 100
  • Passing Criteria : 33 Marks
  • Theory Marks : 80
  • Theory Passing Criteria : 26
  • Internal Passing Criteria : 6 Marks Out of 20

HPBOSE Class 10th Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 2 March To 21 March 2024
Result Date 5 May 2024

HPBOSE Class 10th Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Result
Telegram Channel

Questions About HPBOSE Class 10th Result 2024

Q. When Will Be HPBOSE 10th Result 2024 Out?

Ans.
HPBOSE 10th Class Result 2024 Will Be Out on 5th May 2024.

Q. How To Check HPBOSE Class 10th Result 2024?

Ans.
Check Himachal Pradesh Board 10th Class Result From hpbose.org Website.


The post first appeared on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock