Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

Navodaya Vidyalaya Class 6 Result 2023: यहां से देखें नवोदय विद्यालय छठी कक्षा का रिजल्ट

dailyeducation

Administrator
Staff member
Navodaya Vidyalaya Result 2023: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आज 21 जून को ज्वाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. नवोदय विद्यालय क्लास छठी का एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट एनवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- navodaya.gov.in पर रिलीज किया गया है. क्लास 6 के एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीट नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है. आपकी सुविधा हेतु रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.



ज्वाहर नवोदय विद्यालय छठी की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को देश के 27 राज्यों और 8 केन्द्र शाषित प्रदेशों में आयोजित हुई थी. छठी की प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक हुई थी. प्रवेश परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, उर्दू,तेलुगु, मराठी, ओडिया, कन्नड़, असमिया, बोड़ो, गारो, बंगाली-मणिपुरी, मेइतेई मायेक-मणिपुरी, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, खासी, मिजो और नेपाली सहित कुल 20 भाषाओं में हुई थी. छठी का एंट्रेंस एग्जाम ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड में हुआ था.

जेएनवी क्लास छठी के एंट्रेंस एग्जाम में कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का था. पेपर में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही रखी गई थी. एंट्रेंस एग्जाम के पेपर में मेंटल एबिलिटी के 40 प्रश्न थे. इसके अलावा अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट के 20-20 सवाल थे. पेपर हल करने हेतु प्रत्येक स्टूडेंट को 2 घंटे का समय दिया गया था. वहीं दिव्यांग विद्यार्थियों को 40 मिनट अतिरिक्त समय प्रदान किया गया था.

Navodaya Vidyalaya Class 6th Exam Pattern 2023

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Multiple Choice Question (MCQ)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 80
  • Time Duration: 2 Hours
  • Topic: Mental Ability, Arithmetic Test and Language Test.

Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission 2023 Total Schools


ज्वाहर नवोदय विद्यालय क्लास छठी के एडमिशन के लिए देशभर में कुल 649 स्कूल है. राज्य वाइज राजस्थान में 35, उत्तर प्रदेश में 76, मध्य प्रदेश में 54, बिहार में 39, महाराष्ट्र में 34, छत्तीसगढ़ में 28, पंजाब में 23, हरियाणा में 21, झारखंड में 26, दिल्ली में 2, गुजरात में 34, हिमाचल प्रदेश में 12, उत्तराखंड में 13, जम्मू और कश्मीर में 20, लद्दाख में 2, पश्चिम बंगाल में 18, चंडीगढ़ में 1, गोवा में 2, आंध्र प्रदेश में 15, असम में 27, कर्नाटक में 31, केरल में 14, तेलंगाना में 9, ओडिशा में 31, त्रिपुरा में 8, सिक्किम में 4, नागालेंड में 11, मिजोरम में 8, मेघालय में 12, मणिपुर में 11, अरुणाचल प्रदेश में 17, दादर नागर हवेली और दमन द्वीप में 3, लक्ष्यद्वीप में 1, पुडुचेरी में 4 और अंडमान निकोबार द्वीप में 3 नवोदय विद्यालय है.

JNV 6th Admission 2023 Total Schools State Wise List
State No. of School
Rajasthan 35
Uttar Pradesh 76
Madhya Pradesh 54
Bihar 39
Maharashtra 34
Chhattisgarh 28
Punjab 23
Haryana 21
Jharkhand 26
Delhi 02
Gujarat 34
Himachal Pradesh 12
Uttarakhand 13
Jammu & Kashmir 20
Ladakh 02
West Bengal 18
Chandigarh 01
Goa 02
Andhra Pradesh 15
Assam 27
Karnataka 31
Kerala 14
Telangana 09
Odisha 31
Tripura 08
Sikkim 04
Nagaland 11
Mizoram 08
Meghalaya 12
Manipur 11
Arunachal Pradesh 17
Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu 03
Lakshadweep 01
Puducherry 04
Andaman & Nicobar Islands 03
Total 649

Navodaya Vidyalaya 6th Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check Navodaya Vidyalaya 6th Result 2023)

  1. JNV 6th Result Check करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admission सेक्शन के Admission Notifications ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब JNV 6th Entrance Exam Result Link पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में सीट नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर Search पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर Navodaya Vidyalaya 6th Exam Result ओपन हो जाएगा.

Navodaya Vidyalaya 6th Entrance Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 02-01-2023
Application Last Date 08-02-2023
Exam Date 29-04-2023
Admit Card Release Date 03-04-2023
Result Release Date 21-06-2023

Navodaya Vidyalaya 6th Entrance Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Admit Card
Result
Telegram Channel

Questions About Navodaya Vidyalaya 6th Result 2023

Q. Navodaya Vidyalaya 6th Result 2023 Kab Aayega?

Ans. JNV 6th Class Result आज 21 जून को जारी हो गया है.

Q. Navodaya Vidyalaya 6th Result Kaise Check Kare?

Ans. JNV 6th Class Result Check अधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in से करें.


The post first appeared on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock