Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

PTET Result 2023 GGTU Direct Link: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Rajasthan PTET Result 2023: प्री-टीचर एजुकेशन टेस्‍ट (PTET 2023) का रिजल्ट आज 22 जून को जारी कर दिया गया है.राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट (GGTU PTET Result 2023) जीजीटीयू की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी रोल नंबर के जरिए PTET Result Check कर सकते है.



गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा, राजस्थान द्वारा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड एवं 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु पीटीईटी 2023 का आयोजन 21 मई को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक किया गया था. यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित हुई थी. प्रदेशभर में इस परीक्षा के लिए 1494 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. इस साल आयोजित हुई पीटीईटी परीक्षा में कुल 4 लाख 18 हजार 36 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि इस परीक्षा के लिए 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. यानी 1 लाख 3 हजार 540 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे.

जीजीटीयू ने पीटीईटी परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की 22 मई को रिलीज करने बाद 24 से 26 मई के बीच अभ्यर्थियों को ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने हेतु तीन दिन का समय दिया था.

पीटीईटी का रिजल्ट कैसे देखें ? (How to Check PTET Result 2023)

  1. पीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले GGTU की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर General Instructions सेक्शन में Result PTET 2023 और Result Integrated 2023 के दोनों अलग-अलग लिंक दिए गए हैं.
  3. दो वर्षीय बीएड कोर्स के अभ्यर्थी को ‘Result PTET 2023‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा. वहीं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड करने वाले अभ्यर्थी Result Integrated 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में अपने रोल नंबर डालकर “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  5. अभ्यर्थी रोल नंबर नहीं होने की स्थिति में Name, Mother’s Name और Date of Birth (DOB) डालकर Proceed करें.
  6. PTET GGTU Result 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

PTET GGTU 2023 Important Dates

Online Application Form Date 15 March to 30 April 2023
Exam Date 21 May 2023
Admit Card Release Date 15 May 2023
Answer Key Release Date 22 May 2023
Result Release Date 22 June 2023

PTET GGTU 2023 Important Links

PTET GGTU Official Website
Official Notification
Result Check
Telegram Channel

Questions About PTET Result 2023

Q. PTET Result 2023 Kab Aayega?

Ans.
पीटीईटी का रिजल्ट आज 22 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. PTET Result Kaise Check Kare?

Ans.
पीटीईटी रिजल्ट जीजीटीयू की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com से यहां बताई गई प्रक्रिया से चेक कर सकते है.


The post first appeared on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock